भाकियू अराजनैतिक ने सर्किल रेट बढ़ाने की उठाई मांग
Hapur News - भारतीय किसान यूनियन ने अच्छेजा गांव के आसपास सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की। शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पिछले दस साल से सर्किल रेट नहीं बढ़ने की बात कही गई। बाजार के रेट को देखते...
हापुड़। भारतीय किसान यूनियन, अराजनैतिक ने दिल्ली रोड स्थित अच्छेजा गांव के आसपास के सर्किल रेट बढ़ाने की मांग उठाई। उन्होंने इस संबंध में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को जिला मुख्यालय में ज्ञापन सौंपा। जिला प्रभारी राधेलाल त्यागी ने कहा कि इस बार सर्किल रेट बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में पिछले दस साल से अच्छेजा गांव के आसपास सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए है। जबकि बाजार में रेट कई गुना तक बढ़ गए है। बाजार का रेट और समय की अवधि को देखते हुए सर्किल रेट बढ़ाया जाना अति आवश्यक है। जिससे किसानों को लाभ मिल सकें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को ज्ञापन सौंपकर सर्किल रेट को बढ़ाने की मांग की है।
इस मौके पर राजवीर सिंह भाटी, दिनेश कुमार, सरवेश त्यागी, महेन्द्र सिंह त्यागी, अमरेश कुमार, नरेन्द्र, राजीव कश्यप आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।