टोल पर अभद्रता होने पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी
Hapur News - बहादुरगढ़ पुलिस को सौंपा ज्ञापन सान ने नामजद आरोपी के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में गांव बासतपुर
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों के बहादुरगढ़ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि छिजारसी टोल प्लाजा पर कार्यकर्ता, किसान और महिला कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की जाती ह। जिसे तुरंत बंद कराया जाए अन्यथा धरना प्रदर्शन कर टोल फ्री कराने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन में बताया गया कि गत 4 दिसंबर से भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ जनपद हापुड़ के अंतर्गत आने वाला टोल टैक्स छिजारसी पिलखुवा पर अभद्र व्यवहार एवं किसान महिलाओं के साथ बदतमीजी की जा रही है। जिसको संगठन ने संज्ञान लेते हुए टोल टैक्स पर धरना प्रदर्शन कर टोल को फ्री करने का निर्णय लिया था, लेकिन टोल टैक्स मैनेजर के गलती मानने एवं प्रशासन के आग्रह पर टोल फ्री करने का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी की कि टोल पर अगर किसी भी किसान कार्यकर्ता या मातृशक्ति के साथ किसी भी तरह की अभद्रता की गई तो संगठन को मजबूरन धरना प्रदर्शन कर टोल फ्री करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस अवसर पर आर्यवेक चौधरी, राजकुमार, दीपक, गौरव शर्मा नवल, रंजीत कुमार, रविंद्र, गजराज सिंह, आरजू सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।