केप्टन राजेशन फिर बने भारतीय पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष
-सर्वसम्मति के आधार पर मिली जिम्मेदारी जिम्मेदारी -पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया फोटो नंबर 218 सिंभावली, संवाददाता। भारतीय पूर्व सैनिक स
भारतीय पूर्व सैनिक संघ ने केप्टन राजेश चौधरी को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष का दायित्व सौैंपते हुए पौधारोपण किया। सिंभावली के चौधरी फार्म हाउस में गुरुवार को भारतीय पूर्व सैनिक संघ हापुड़ के संगठनात्मक चुनाव को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सूबेदार मेजर ओमबीर सिंह और संचालन वायु सेना के पूर्व अधिकारी मनबीर सिंह ने किया। मुख्य अतिथि से रूप में भाग लेते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रिटायर्ड जनरल एसएस अहलावत एवं चुनाव अधिकारी रिटायर्ड विंग कमांडर रणवीर सिंह ने संगठन की एकता पर विशेष जोर दिया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सम्बंधित सभी वैधानिक कार्यवाही पूरी कराने के साथ ही चुनाव मतपत्र के माध्यम से वैध मतदाताओं द्बारा कराया जाएगा। अध्यक्ष के चुनाव हेतु अहरता के लिए वह ही पात्र होगा जो कम से कम एक सौ सदस्य बनाएगा। उक्त समस्त औपचारिकता एक साल के समय में पूरी होनी चाहिए, तब तक के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष केप्टन राजेश चौधरी का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके उपरांत जीएस सुपर स्पेशलिटी होस्पिटल पिलखुवा द्बारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व सैनिकों के हेल्थ चेकअप के साथ ही दवाईयां वितरित की गई। इसके उपरांत पूर्व सैनिकों वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनने का संकल्प भी लिया। केप्टन गोपीचंद, केप्टन नरेंद्र, केप्टन सेवाराम सैनी, केप्टन सेवाजीत सिंह, सूबेदार समर पाल सिंह, सूबेदार जगदीश चौहान, सूबेदार चमन सिंह, सूबेदार चंद्रवीर, हवलदार आदिल, हवलदार शाहिद, हवलदार राम बीर, केप्टन महीपाल सिंह, केप्टन ओमप्रकाश, हवलदार प्रेमपाल, सूबेदार इंद्रपाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।