Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsIndian Army Havildar Dies of Cancer in Delhi Hospital Last Rites Performed

कैंसर की बीमारी से सेना के जवान की मौत

Hapur News - दिल्ली के सेना अस्पताल में चल रहा था बीमारी का उपचार उपचार काफी लंबे से कैंसर की बीमारी से ग्रस्त था जवान कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा का रहने वाला

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 27 April 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
कैंसर की बीमारी से सेना के जवान की मौत

कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा निवासी भारतीय सेना में तैनात हवलदार की दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में कैंसर की बीमारी से मौत हो गई। रविवार को सेना के जवानों की मौजूदगी में उनका पार्थिव शरीर उनके गांव स्थित पैतृक आवास पहुंचा। इसके बाद गमगीन माहौल में पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया।

गांव सिखेड़ा निवासी हरवीर सिंह ने बताया कि 35 वर्षीय पुत्र निरंजन सिंह भारतीय सेना में हवलदार था। पत्नी भारती कुमार, पुत्र शौर्य, अंगद और पुत्री काश्वी यहीं गांव में रहते हैं। वर्तमान में पुत्र की तैनाती दिल्ली में चल रही थी। काफी समय से वह कैंसर की बीमारी से ग्रस्त था। जिसका उपचार दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में चल रहा था। रविवार की सुबह पुत्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पुत्र के अधिकारियों ने जैसे ही मौत की खबर बताई तो गांव में मातम छा गया। सेना के जवान पुत्र के शव को गांव लेकर पहुंचे तो ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही। उन्होंने बताया कि पुत्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उसकी पत्नी ओर बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मियों के साथ गांव जाकर सम्मान से श्रद्धांजलि दी गई है। इसके बाद सेना के जवानों व पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में सम्मान के साथ अंमित संस्कार कर किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें