सोशल मीडिया पर पुलिस अलर्ट, अलग से निगरानी टीम
Hapur News - फोटो---43 सोशल मीडिया पर पुलिस अलर्ट, अलग से निगरानी टीम सोशल मीडिया पर पुलिस अलर्ट, अलग से निगरानी टीम

भारत तथा पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के दौरान पुलिस ने बड़ा फैसला लेते हुए साइबर तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है। सभी ग्रुपों पर विशेष नजर रखी जा रही है। वहीं पुलिस गांव-गांव गली-गली आपसी भाईचारे तथा एकजुटता के लिए भी लोगों को जागरुक कर रही है। एसपी ज्ञान्नजय सिंह ने बताया कि भारत तथा पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ गया है। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर अफवाएं फैलाकर देश का माहौल बिगड़ने की कोशिश रच सकते हैं। इन साजिशों को नाकाम करने के लिए पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है।
उन्होने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर निगरानी रख रही है। देशविरोधी कंटेंट की पहचान करना ,इसके साथ ही - फेक न्यूज़ फैलाने वालों को ट्रैक करना , संदिग्ध गतिविधियों पर नजरे हैं। यूपी स्तर पररखी गई टीम ही हमारे थानों को भी सूचना देगी। जिसपर जिले की पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि आजादी के नाम पर देशद्रोह को बर्दास्त नहीं करेगी पुलिस, और सख्ती से निपटा जाएगा। जिले के एसपी ज्ञान्नजय सिंह ने बात करते हुए कहा, हम हर नागरिक से अपील करते हैं कि वह सोशल मीडिया पर कोई भी कंटेंट शेयर करने से पहले उसकी सत्यता, भावार्थ और प्रभाव को समझें. पाकिस्तान का झंडा, समर्थन या नारा लगाने वाला कोई भी पोस्ट सीधे तौर पर अपराध माना जाएगा। इसके अलावा जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस तैनात कर दी गई है। मिश्रित आबादी में पुलिस लगातार बैठक कर रही है। युद्ध का समय हैं इसलिए सभी से अपील करते हैं कि एक जुट होकर सरकार का साथ दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।