Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़India Bandh Call Against Reservation Classification Ineffective in Garhmukteshwar

गढ़ क्षेत्र में भारत बंद रहा पूरी तरह बेअसर

-पुलिस और प्रशासन रहा पूरी तरह सतर्क2 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत किया गया भारत बंद गढ़

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 21 Aug 2024 07:52 PM
share Share

गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत किया गया भारत बंद गढ़ क्षेत्र में पूरी तरह बेअसर रहा। परंतु दो अप्रैल 2018 को हुए उपद्रव के कारण पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहकर हालात की निगरानी करने में जुटा रहा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर एक अगस्त में दिए गए आदेश के विरोध में राजनीतिक पीर्टियों समेत विभिन्न संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया था। जो गढ़, ब्रजघाट, सिंभावली, बक्सर, बहादुरगढ़, डेहरा कुटी, नानपुर, झड़ीना समेत समूचे क्षेत्र में पूरी तरह बेअसर रहा। बाजारों के साथ ही गांवों की दुकान भी रोजमर्रा की भांति खुली रहीं और ग्राहकों की संख्या भी सुबह से लेकर देर शाम तक पूरी तरह सामान्य बनी रही। भारत बंद का आह्वान करने वाले संगठन और राजनीतिक पार्टियों से जुड़े प्रतिनिधि कहीं भी दिखाई नहीं दिए, जिससे किसी भी स्थान पर भारत बंद का कोई प्रभाव नहीं रह पाया। हालांकि दो अप्रैल 2018 को आरक्षण के समर्थन में शरारती तत्वों द्वारा किए गए भारी उपद्रव को लेकर इस बार पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। जिसके चलते शरारती तत्व भी किसी प्रकार का उपद्रव करना तो दूर बल्कि अनर्गल अफवाह तक उड़ाने का कोई साहस तक नहीं कर पाए। सीओ आशुतोष शिवम, इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी विपिन कुमार, सुशील यादव, ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव, स्याना चौपला चौकी प्रभारी रमेश चंद, नानपुर चौकी प्रभारी नवीन कुमार, बहादुरगढ़ इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी, सिंभावली थाना प्रभारी पियूष, अतिरिक्त इंस्पेक्टर विनोद पांडेय अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करते हुए स्थिति का जायजा लेने में जुटे रहे। पुलिस द्वारा शरारती तत्वों के साथ ही अनर्गल अफवाह उड़ाकर माहौल बिगाडऩे का प्रयास करने वालों पर विशेष नजर रखी गई।

--शरारती तत्वों को लेकर सोशल मीडिया पर रखी गई खास नजर

भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के तेवर बेहद तल्ख रहे, क्योंकि इस आड़ में उपद्रव के साथ ही अनर्गल अफवाह उड़ाकर माहौल बिगाडऩे की आशंका भी बनी हुई थी। शरारती तत्वों की कड़ी निगरानी करने के साथ ही पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी बड़ी बारीकी से नजर रखी गई, ताकि कोई भी शरारती तत्व अनर्गल अफवाह उड़ाकर माहौल को बिगाडऩे का प्रयास न कर पाए। सीओ आशुतोष शिवम और इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि भारत बंद का क्षेत्र में कोई भी असर नहीं रहा, परंतु अहतियात के तौर पर पुलिस द्वारा लगातार गश्त करते हुए स्थिति पर बारीकी से नजर रखी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें