Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsIncrease in Fever and Throat Infection Cases Amid Changing Weather in District

गले में खरास और बुखार के मरीज बढ़े, ओपीडी में लगी कतार

Hapur News - बदलते मौसम के कारण जनपद में बुखार और गले में खरास के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। गुरुवार को ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। प्रदूषण के चलते सांस के मरीज भी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 28 Feb 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
गले में खरास और बुखार के मरीज बढ़े, ओपीडी में लगी कतार

बदलते मौसम में जनपद में बुखार के साथ गले में खरास के मरीज बढ़ गए हैं। गुरूवार को ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। कतार में लगकर मरीजों को उपचार मिल सका। बदलते मौसम में जिले में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। अस्पतालों की ओपीडी में सबसे अधिक मरीज बुखार के पहुंच रहे हैं। अब गले में खरास के मरीज जिले में बढ़ रहे हैं। गुरूवार को जिलेभर के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भरमार रही। प्रदूषण के कारण सांस के मरीजों की परेशानी बढ़ गई हैं। ऐसे मरीज अस्पतालों में परामर्श लेने के लिए पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ हेमलता ने बताया कि पिछले कई दिनों से मौसम बदल रहा है। ऐसे में हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है। अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत होने पर नजदीक के अस्पताल में संपर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें