इनकम टैक्स अधिवक्ता की कोरोना से मौत, पुलिस अधिकारी समेत 174 पॉजटिव मिले
जनपद के इनकम टैक्स अधिवक्ता की कोरोना से मौत हो गई और पुलिस अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मचारी समेत 174 नए कोरोना के संक्रमित मरीज मिले...
हापुड़। जनपद के इनकम टैक्स अधिवक्ता की कोरोना से मौत हो गई और पुलिस अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मचारी समेत 174 नए कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। नए पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिले में एक्टिव केस बढ़कर 1039 हो गए हैं।
बीते बुधवार को जिले में 143 कोरोना के पॉजिटिव केस मिले थे। अब बृहस्पतिवार को हापुड़ शहर के इनकम टैक्स के सीनियर अधिवक्ता की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना से मौत गाजियाबाद के अस्पताल में हुई है। जिसके बाद शहर के अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं जिले में पुलिस अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मचारी समेत 174 पॉजटिव मरीज मिले हैं। पॉजिटिव मरीजों में आनंद विहार में दो, ग्रीन पार्क कॉलोनी में दो, रामगढ़ी में दो, एचपीडीए में एक, सलाई में एक, सर्वोदयनगर में दो, श्रीनगर में सात, ततारपुर में एक, आर्यनगर में एक, जवाहरगंज हापुड़ में छह, शैलेष फार्म में छह, महावीर कॉलोनी गढ़ में दो, वैट सिंभावली में दो, चमरी में दो, रामपुर में एक, रघुवीर गंज में एक, रेवतीकुंज हापुड़ में दो, अनवरपुर में दो, सौलाना में तीन, गांधी रोड पिलखुवा में एक, देवलोक में एक मरीज पॉजिटिव मिला है। 174 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। जिले में एक्टिव केस बढ़कर 1039 हो गए हैं। सीएमओ डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना से मौत के संबंध में गाजियाबाद से कोई सूचना नहीं आई है। अभी पोर्टल पर भी नहीं आई है। बृहस्पतिवार को हुई सैंपलिंग में 174 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिले में कोरोना के एक्टिस केस बढ़कर 1039 हो गए हैं। जनपद में कोरोना के कुल मरीज 5919 हैं। इनमें 4817 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
-57 मरीजों ने कोरोना को मात दी
हापुड़। बृहस्पतिवार को जिले में जहां कोरोना के 174 पॉजिटिव केस मिले हैं वहीं 57 पुराने पॉजिटिव मरीजों ने मात दे दी है। जिन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया।
-लगातार स्वास्थ्य कर्मचारी हो रहे संक्रमित
हापुड़। बीते कई दिनों से लगातार जिले में स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं। सीएमओ ऑफिस के कई कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। वहीं बृहस्पतिवार को भी स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित मिले। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।