Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsIllegal Occupation Attempt at Ashram 10 Named in Case Over Bathhouse Construction

आश्रम भूमि में कब्जे का प्रयास करने वालों की आई शामत, कोर्ट के आदेश पर हुई रिपोर्ट

Hapur News - -रास्ते में जबरन बाथरूम बनाकर दो जंगले कर दिए थे बंद बंद -विरोध करने पर आश्रम संचालक पर कर दिया था हमला -पीडि़त ने कोर्ट के आदेश पर दस

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 24 Feb 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
आश्रम भूमि में कब्जे का प्रयास करने वालों की आई शामत, कोर्ट के आदेश पर हुई रिपोर्ट

आश्रम भूमि में अवैध कब्जे का प्रयास करते हुए रास्ते में जबरन बाथरूम बनाकर दो जंगले बंद करने वाले दस लोगों को नामजद करते हुए संचालक ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया। ब्रजघाट गंगानगरी में स्थित निकेतन आश्रम के संचालक और संत बलराम के शिष्य ब्रजेश पाठक ने कोर्ट के आदेश पर गढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि श्याम, उसके बेटे विक्की, बंटी, ओमदत्त, मुकेश, हरिओम, महेश, रामभरोसे, सोनू और बल्लू द्वारा काफी दिनों से आश्रम की भूमि पर अवैध ढंग में कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। संचालक का कहना है कि आश्रम का निर्माण उसके ब्रह्मलीन गुरू बलराम द्वारा भूमि खरीदकर कराया गया था। जिसमें उसके परिवार के साथ ही गुरू की प्रतिमा, शिव परिवार का मंदिर भी बना हुआ है। आश्रम के बराबर में जो रास्ता है, उसमें उक्त दबंगों द्वारा मुठमर्दी के बल पर अवैध रूप से बाथरूम बनाए जाने से आवागमन बाधित होने के साथ ही आश्रम के दो जगंले भी बंद हो गए हैं। जिसको लेकर शिकायत करने पर मारपीट एवं गाली गलौज करते हुए चुप न बैठने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है, परंतु कोतवाली समेत संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई संभव नहीं हो पाई है। जिससे हौंसला बढऩे पर दबंगों द्वारा लगातार उसके साथ मारपीट की घटना की जा रही हैं। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज विवेचना कराई जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें