Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsIllegal Land Grab Attempt Thwarted by Municipality in Modinagar

जमीन पर हो रहा था कब्जा, नगर पालिका टीम ने रूकवाया निर्माण

Hapur News - मोदीनगर रोड पर एक भूमाफिया ने जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को रुकवाया। यह जमीन पहले भी नगर पालिका द्वारा मुक्त कराई जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 13 Jan 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on

मोदीनगर रोड की एक जमीन पर एक भूमाफिया ने कब्जा करने का प्रयास किया। रविवार को शिकायत मिलने पर मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह टीम के साथ पहुंचे और जमीन पर हो रहे अवैध कार्य को रूकवा दिया। नगर पालिका पूर्व में भी इस जमीन से कब्जा हटवा चुकी है। लेकिन माफियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। नगर के मोदीनगर रोड स्थित बस स्टैंड के पास करीब तीन बीघा जमीन है। कुछ भूमाफिया जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे है। पूर्व में नगर पालिका ने जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण के कार्य को रोक दिया था और मामला न्यायालय में दायर किया गया था। जिसमें न्यायालय ने मौके पर यथास्थिति रखने के आदेश भी दिए थे। भूमाफिया जमीन पर टीन शेड लगाकर कब्जा करने का प्रयास करने लगा। रविवार को अवैध कब्जे की सूचना मिलने पर मौके पर अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे और जमीन पर चल रहे निर्माण को रूकवा दिया था। वहीं मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि अवैध कब्जा हटाया गया है। माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें