अवैध निर्माण पर चला एचपीडीए का बुलडोजर
Hapur News - गुरूवार को पिलखुवा में अवैध निर्माण को तोड़ता एचपीडीए का बुलडोजर। फोटो संख्या...42 कैप्शन--------------- गुरूवार को पिलखुवा में अवैध निर्माण को तोड़
अवैध प्लाटिंग पर गुरूवार को एचपीडीए की टीम ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है। एचपीडीए की कार्रवाई से अन्य अवैध कब्जा करने वाले माफियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम मौजूद रही।
सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पिलखुवा में अवैध प्लाटिंग करने की सूचना मिल रही थी। गुरूवार को टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि न्यू छिद्दापुरी में हाजी एहसान और हाजी रफीक की पांच हजार वर्ग मीटर, पबला रोड पर हसीन और उपेंद्र प्रधान की चार हजार दो सौ वर्ग मीटर, परतापुर रोड पर हसीन खान और इदरीश खान की आठ हजार वर्ग मीटर, दिनेश नगर स्थित हाजी आबिद मलिक की चार हजार वर्ग मीटर और गांव जट्टपुरा स्थित पंकज सैनी, जगमोहन, आबिद और राशिद की 12 हजार वर्ग मीटर अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।