Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHorrific Dowry Demand Leads to Sexual Assault Case in Pilkhuwa

दहेज प्रताड़ना में ससुर पर पुत्रवधू ने लगाया बलात्कार का आरोप

Hapur News - दहेज में 20 लाख न देने पर विवाहिता के साथ ससुर ने किया बलात्कार दहेज प्रताड़ना में ससुर पर पुत्रवधू ने लगाया बलात्कार का आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 13 Dec 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on

पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला के साथ दहेज में 20 लाख रुपये की डिमांड पूरी न करने पर ससुर ने बलत्कार जैसा घिनौना अपराध कर दिया । पीडिता के परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार मौहल्ला निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज करवाया है । जिसमें बताया कि वह उसकी शादी दो साल पूर्व निवासी बिजनौर के साथ रिति रिवाज के अनुसार हुई थी । जिसमे लडकी पक्ष के लोगों ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में दस लाख रुपये नगद व पांच लाख रुपये का दहेज भी दिया था । उसका का पति दिल्ली में नौकरी करता है । पीडित महिला अपनी ससुराल में सांस ससुर व नंद के साथ गांव में रहती है । उसका पति कभी कभी रविवार की छुट्टी लेकर घर आया करता था । शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल पक्ष के लोगो ने दिल्ली में फ्लैट खरीदने के लिये दहेज में बीस लाख रुपये की मांग करने लगे । जिससे पीडित महिला के परिवार वालो ने पैसे न देने से साफ इंकार कर दिया । तो ससुराल वालो ने पीडिता के साथ आये दिन मारपीट व गाली गलौच करने लगे । आरोप है कि जब पीडित महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ससुर ने उसके साथ जबरन उसका शोषण किया । और किसी को न बताने व जान से मारने की धमकी दी । पीडित ने मामले की सूचना फोन के माध्यम से अपने परिजनों को दी । जब परिजनों ने बेटी की ससुराल पहुंचकर इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पीडिता के पिता पर चाकूओं से हमला करने की कोशिश की । किसी तरह से अपनी व बेटी की जान बचाकर वहा से भाग निकले । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें