कुंभ मेला के चिकित्सा कैंप में दीपांशी दिखाएगी प्रतिभा
Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर,संवाददाता। दिल्ली कैंप में अपना परचम लहराने पर केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा डॉक्टर दीपांशी को सम्मानित किए जाने के बाद अब कुंभ मेला का निमं
दिल्ली कैंप में अपना परचम लहराने पर केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा डॉक्टर दीपांशी को सम्मानित किए जाने के बाद अब कुंभ मेला का निमंत्रण मिल गया है। मानक चौक गांव की पूर्व प्रधान सुमन गौतम हरिदास की पुत्री डॉक्टर दीपांशी गौतम ने दिल्ली में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा कैंप में अपनी प्रतिभा दिखाई जिसपर कैंप में डॉक्टर रजनीश कांत और डॉक्टर विशाल बौद्ध सहित डॉक्टर दीपांशी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया था। डॉक्टर दीपांशी उसके बाद पंख लगाकर सीएचसी गढ़ तथा जिला अस्पताल हापुड़ कैंप में अपना डंका बजाकर लगातार आगे बढ़कर मरीजों को राहत देने में जुटी है। डॉक्टर दीपांशी ने बताया कि प्रयाग राज कुंभ मेला में लगाए जाने वाले कैंप के लिए निमंत्रण मिल गया है। ,25 जनवरी को कुंभ मेला में जाने का कार्यक्रम बनाकर रिजर्वेशन करा दिया है। नगर पालिका पूर्व चेयरमैन सोना सिंह,डॉक्टर नरेश भारती ने सामान्य दलित परिवार को बेटी डॉक्टर दीपांशी ने अपनी प्रतिभा के बल पर लगातार आगे बढ़ रही है जो क्षेत्र और समाज के लिए गर्व की बात है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।