Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHindu Raksha Dal Protests Against Illegal Construction in Dhoulana

अवैध निर्माण पर हिन्दू रक्षा दल ने किया प्रदर्शन

Hapur News - हिन्दू रक्षा दल ने धौलाना पिलखुवा रोड पर अवैध निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। एसडीएम लवी त्रिपाठी ने अवैध निर्माण हटाने के आदेश दिए हैं। ग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 14 Jan 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on

हिन्दू रक्षा दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धौलाना पिलखुवा रोड पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करा दिया। जिसके के बाद पुलिस दोनों पक्षों को धौलाना परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय लेकर पहुंची। जहां एसडीएम लवी त्रिपाठी ने अवैध निर्माण को हटाने के आदेश दिए है। ग्राम अध्यक्ष प्रदीप राणा बताया कि पिलखुवा धौलाना रोड पर किनारे एक मजार बनी हुई थी। जिसके चलते एक समुदाय का बाबू बराबर में ही दूसरी मजार का निर्माण करा रहा था। जिसकी सूचना सोमवार को मिली। जिसके बाद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर देखा तो पहली मजार को तोड़ कर दो नई मजारों को बनाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि किसी भी हाल में मजारों का निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर थाना धौलाना पुलिस पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करा दिया। इस दौरान पवन राघव, अजय कुमार, जिला मीडिया प्रभारी मोहित उपाध्याय, मनीष गिरि, विशाल त्यागी, अजय चौहान, आकाश राणा, पवन राणा, पिंकू राणा आदि मौजूद रहें।

कथन-----------------------

मामला संज्ञान है। निर्माण करने वाले को निर्माण हटाने के आदेश दिए गए है। अगर निर्माण को नहीं हटाया गया तो उस पर कार्रवाई कर निर्माण को हटाया जाएगा।

लवी त्रिपाठी, एसडीएम, धौलाना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें