हापुड़ : हिंदी पखवाड़े में प्रतियोगिताओं के विजेता सम्माानित
केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में 14 से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनके विजेताओं को सम्मानित किया गया। गृह मंत्री अमित शाह और...
केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में 14 सितंबर से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। पखवाड़ा के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसके विजेताओं को सम्मानित किया गया। हिंदी दिवस पखवाड़े के अवसर पर गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का संदेश मंडल प्रबंधक खुशाल सैनी ने पढ़ा एवं केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नारायण राजु का संदेश अंजना देवी, प्रबंधक ने सुनाया। हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कार्यपालकों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
क्षेत्रीय प्रबंधक लक्ष्मी नारायण उप्प्ला ने कहा कि हमारे देश में कई भाषाएं बोली जाती हैं, जिनमें से हिंदी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली और समझी जाने वाली भाषा है। भारत जैसे विशाल और बहुभाषी देश में कई राज्यों और करोड़ों दिलों को जोड़ने की ताकत सिर्फ हिंदी में है। वरिष्ठ प्रबंधक अंजली तसौलिया, मंडल प्रबन्धक सुभाष चंद्र मल्लिक एवं क्षेत्रीय कार्यालय एवं शाखाओं के विभिन्न स्टाफ रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।