Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHindi Diwas Celebrated at DM Public School with Poetic Presentations and Honors

हिन्दी भाषा के सम्मान में कविता की प्रस्तुत

Hapur News - डीएम पब्लिक स्कूल अटोला में हिंदी दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों ने हिंदी में प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा से हुई। छात्राओं ने हिंदी भाषा के महत्व पर कविता...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 15 Sep 2024 10:26 PM
share Share
Follow Us on

हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में डीएम पब्लिक स्कूल अटोला में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें बच्चों ने सभी कार्यक्रमों की प्रस्तुति हिंदी भाषा में दी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन जितेंद्र सिंह, डायरेक्टर आशा चौधरी, प्रधानाचार्य बृजेश माहेश्वरी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा शगुन और पूर्णिमा ने किया। कार्यक्रम में छात्रा पलक, निवि और भूमिका ने कविता के माध्यम से हिंदी भाषा के संबंध में अपने विचार रखें। बच्चों के साथ-साथ विद्यालय की अध्यापिका हिमानी त्यागी, शिखा वशिष्ठ ने हिन्दी के सम्मान में कविता प्रस्तुत की। सरिता त्यागी, सीमा चौधरी अनीता गुप्ता, नेहा रानी मिथिलेश ने भी हिंदी भाषा के सम्मान में अपने विचार रखें। हिंदी विभाग की अध्यक्षा सीमा चौधरी को सम्मानित किया। विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र विक्रांत और छात्रा अनुष्का मावी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय के चेयरमैन जितेंद्र सिंह और प्रधानाचार्य बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा का संपूर्ण ज्ञान होना चाहिए। जिस भाषा को हम हर समय बोलते हैं उस भाषा का सही लेखन भी हमको आना चाहिए। हमें उसका सम्मान भी करना चाहिए। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें