Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHeavy Rain in Hapur Brings Relief from Heat but Causes Waterlogging and Power Outage

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, सड़कों पर हुआ जलभराव

Hapur News - हापुड़ में बुधवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि, बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 8 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
 झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, सड़कों पर हुआ जलभराव

हापुड़। हापुड़ में बुधवार को झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। जबकि तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लोगों ने अपने घरों की बालकनी में खड़े होकर मौसम का आनंद उठाया। वहीं बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया। ऐसे में लोगों का आवागमन बाधित रहा। कई दिन बाद हापुड़ में बुधवार की सुबह मौसम साफ हो गया। तल्ख धूप खिलने से लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। ऐसे में दोपहर तक घर व दफ्तरों से बाहर निकलने वाले लोगों का पसीना टपकता रहा। लेकिन दोपहर में ही मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दी।

कभी आसमान में बादल तो कभी धूप खिली रही। हालांकि दोपहर दो बजे हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना हो गया। लेकिन इसके बाद मौसम फिर साफ हो गया। लेकिन शाम को आसमान में फिर बादल छा गए और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं बारिश से हापुड़ का अधिकतम तापमान गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। -------------------------------------------- सड़कों पर हुआ जलभराव: झमाझम बारिश से नगर पालिका के दावों की पोल खुल गई। शहर की मुख्य सड़कों के अलावा गली-मोहल्लों में पानी जमा हो गया। जिससे लोगों का आवागमन बाधित रहा। सबसे ज्यादा जलभराव देवनंदिनी फ्लाईओवर पार करने के बाद गढ़ रोड पर रही। यहां सड़क के दोनों तरफ जलभराव हो गया। इसके अलावा गोल मार्केट, कोठी गेट, गढ़ गेट, अयोध्यापुरी आदि स्थानों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। ------------------------------------------- बारिश से बिजली सप्लाई हुई ठप: बारिश की वजह से शहर से लेकर देहात अंचल तक बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया। ऐसे में शाम के समय पूरे शहर में अंधेरा छा गया। अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा ने बताया कि बारिश और तेज हवाओं की वजह से सप्लाई को बंद किया गया। बारिश बंद होने के बाद पेट्रोलिंग कराकर सप्लाई को बहाल किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें