दस्तक अभियान के तहत घर घर पहुंची स्वास्थ्य टीमें
Hapur News - जनपद में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दस्तक अभियान जारी है। बुधवार को टीमों ने कई गांवों में घर घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति...
हापुड़। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दस्तक अभियान जारी है। बुधवार को टीमों ने कई गांवों में घर घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश, यूनिसेफ के बीएमसी रविंद्र सिंह गांव उपैड़ा और ततारपुर में घर घर पहुंचे। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया और लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया। घर के आसपास पानी जमा नहीं होने देने की अपील की गई। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि दस्तक अभियान में टीमें घर-घर जाकर संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैला रही हैं। सीएमओ डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि दस्तक अभियान 24 मार्च तक चलेगा। इसमें टीबी, मलेरिया के मरीज भी खोजे जा रहे हैं। संचारी रोगों से बचाव के तरीके बताये जा रहे हैं। जिले में 800 से अधिक टीमें इस अभियान में कार्य कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।