Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHealth teams reach home as part of Dastak campaign

दस्तक अभियान के तहत घर घर पहुंची स्वास्थ्य टीमें

Hapur News - जनपद में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दस्तक अभियान जारी है। बुधवार को टीमों ने कई गांवों में घर घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 18 March 2021 04:02 AM
share Share
Follow Us on

हापुड़। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दस्तक अभियान जारी है। बुधवार को टीमों ने कई गांवों में घर घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश, यूनिसेफ के बीएमसी रविंद्र सिंह गांव उपैड़ा और ततारपुर में घर घर पहुंचे। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया और लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया। घर के आसपास पानी जमा नहीं होने देने की अपील की गई। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि दस्तक अभियान में टीमें घर-घर जाकर संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैला रही हैं। सीएमओ डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि दस्तक अभियान 24 मार्च तक चलेगा। इसमें टीबी, मलेरिया के मरीज भी खोजे जा रहे हैं। संचारी रोगों से बचाव के तरीके बताये जा रहे हैं। जिले में 800 से अधिक टीमें इस अभियान में कार्य कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें