क्षय रोग के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी
Hapur News - फोटो संख्या..........22 नंबरसीएमओ डा.सुनील त्यागी के नेतृत्व में शनिवार को रामलीला ग्राउंड परिसर में प्रतिवर्ष लगने वाले शहीद दिवस मेला के अवसर

सीएमओ डा.सुनील त्यागी के नेतृत्व में शनिवार को रामलीला ग्राउंड परिसर में प्रतिवर्ष लगने वाले शहीद दिवस मेला के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के क्षय रोग विभाग और शालोम चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से एक शिविर लगाया गया। जिसमें आम जनमानस को क्षय रोग के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जागरूकता संबंधित पोस्टर बांटे गए। रामलीला ग्राउंड परिसर में आने वाले सभी ऑटो रिक्शा चालकों, पैदल मुसाफिरों एवं मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को टीबी की बीमारी के लक्षण, इसके उपचार में निदान के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.राजेश सिंह एवं जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी, शालोम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत सिंह, शिव दत्त प्रसाद, संजय कुमार, छमा सिंह एवं आरती सिंह का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।