Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHapur Weather Update Rain and Cold Conditions Persist

बारिश से ठंडी हुई हापुड़ की सुबह

Hapur News - भी धूप कभी बादल छाए - बारिश की वजह से ठंड का हुआ अहसास, दोपहर में भी गर्म कपड़े पहनकर निकले लोग हापुड़, संवाददाता। पिछले तीन दिन से हापुड़ में मौसम का म

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 1 March 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
  बारिश से ठंडी हुई हापुड़ की सुबह

पिछले तीन दिन से हापुड़ में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है। शनिवार की सुबह भी बारिश से हापुड़ की सुबह ठंडी हो गई। इसके बाद आसमान में कभी बादल तो कभी धूप खिली रही। जिससे मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिला। वहीं लोगों ने ठंड की वजह से दोबारा गर्म कुपड़े पहनने शुरू कर दिए है।

तीन दिन पहले हापुड़ में बारिश, ओला और ठंडी हवाओं ने मौसम का रूख बदल दिया था। जिससे दो दिन ठंड का अहसास हुआ। हालांकि शुक्रवार को दोपहर में कुछ देर धूप खिलने से मौसम सामान्य हो गया था। लेकिन शनिवार की सुबह मौसम ने फिर करवट बदल ली और आसमान में काले बादल छाने के साथ बारिश शुरू हो गई। सुबह 8 बजे तक रूक-रूककर बारिश होती रही। जिससे शनिवार की सुबह हापुड़ में ठंड बढ़ गई। इसके बाद भी आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रही।

लेकिन दोपहर करीब दो बजे मौसम साफ होने लगा और धूप खिल गई। धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। लेकिन फिर भी लोग गर्म कपड़े पहने ही नजर आए। सूरज ढलने के बाद ठंडी हवाओं ने लोगों को गुनगुनी ठंड का अहसास कराया। शनिवार को हापुड़ का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने रविवार को मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें