Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHapur Traders Demand Route Access for Heavy Vehicles Amid Diversion Issues

रूट डायवर्जन के कारण परेशान हो रहे व्यापारी

Hapur News - भारी वाहनों को हापुड़ तक आने की एसपी से की मांग ने की एसपी से की मांग हापुड़ संवाददाता। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित छावनी वाल

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 11 Nov 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on

संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित छावनी वालों ने भारी वाहनों के रुट डायवर्जन के कारण व्यापारियों को हो रही दिक्कत से एसपी को अवगत कराया है। उन्होंने एसपी से भारी वाहनों को हापुड़ तक आने की मांग की है। यह भी आश्वासन दिया कि यह वाहन गढ़मुक्तेश्वर की ओर नहीं जाएंगे। व्यापारी नेता ने एसपी को बताया कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले को लेकर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। हापुड़ देश की प्रसिद्ध गुड़ और अनाज की मंडी है। यहां तेल, अनाज व अन्य आवश्यक वस्तुओं का बड़ा व्यापार है। छिजारसी टोल प्लाजा और पैरीफेरल से हापुड़ आने वाले भारी वाहनों को नहीं आने दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हापुड़ माल लेकर आने वाली और खाली गाड़ियों को हापुड़ से अनाज, गुड़, आॅयल व अन्य आवश्यक वस्तुओं की लोडिंग करने के लिए आने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारी विश्वास दिलाते है कि यह गाड़ी हापुड़ में ही अपना माल उतारेंगी और हापुड़ से लोड होकर गढ़मुक्तेश्वर की ओर नहीं जाएंगे। उन्होंने अनुरोध किया कि व्यापारियों की इस समस्या का समाधान कराया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें