हापुड़ : जंगल में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, हत्या की आशंका
Hapur News - गढ़ थाना क्षेत्र के गांव कल्यापुर के जंगल में मंगलवार सुबह एक किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला। शव देखते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट...
गढ़ थाना क्षेत्र के गांव कल्यापुर के जंगल में मंगलवार सुबह एक किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला। शव देखते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मंगलवार सुबह गांव जनुपुरा निवासी किशोरी का शव गांव कल्यापुर के जंगल में पेड़ से लटका मिला। इसका पता लगते ही मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि किशोरी की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया है। कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।