प्रवीण हत्याकांड: मुख्य हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hapur News - हापुड़ देहात पुलिस ने ग्राम कांठीखेड़ा में हुए प्रवीण हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया। इस मामले में पहले से दो...

थाना हापुड़ देहात पुलिस ने ग्राम कांठीखेड़ा में हुए प्रवीण हत्याकांड के फरार मुख्य हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। हत्याकांड में नामजद दो अन्य हत्यारोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं एक नामजद आरोपी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। थाना हापुड़ देहात में जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर जुनेदपुर निवासी राहुल नागर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी बहन पिंकी की शादी गांव काठीखेड़ा निवासी सोनू के साथ हुई थी। सोनू फौज में है। वर्तमान में वह पंजाब में तैनात हैं। काफी समय से उसकी बहन अपने पति व बच्चों के साथ गाजियाबाद में रह रही है। होली के त्योहार के चलते 13 मार्च को बहन पिंकी अपने बच्चों के साथ ससुराल गई थी। ससुराल में होली की शाम करीब पांच बजे देवर ने पीड़ित की बहन के साथ गाली-गलौज कर दी। विरोध पर उसे बेरहमी से पीटा। मारपीट की जानकारी बहन में काल कर उसे दी। बहन ने उसे ससुराल आने के लिए कहा।
इस पर पीड़ित अपने चचेरे भाई अंकित व दोस्त गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर के नवादा निवाली प्रवीन के साथ कार में सवार होकर शाम करीब सात बजे बहन की ससुराल पहुंचा। उसने देखा कि अंकित उसकी बहन को डंडों से पीट रहा था। बहन से सिर से खून बह रहा था। इस पर तीनों ने बहन को बचाने का प्रयास किया। इसी बीच गांव काठीखेड़ा निवासी बिजेंद्र, मोहित और विपिन भी वहां आ गए। आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीड़ित, उसके चचेरे भाई व दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया। लोगों को हावी देखकर पीड़ित व उसका चचेरा भाई वहां से जान बचाकर भाग निकले। उनके पीछे प्रवीन भी किसी तरह चंगुल से बचकर भाग निकला। मगर अंकित, बिजेंद्र, मोहित व विपिन मिलकर प्रवीन को दबोच लिया। प्रवीन को दबोचने के बाद आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। आरोपी उसे तब तक पीटते रहे, जब तक उसकी मौके पर ही मौत नहीं हो गई।जिसमें प्रवीन की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि हापुड़ देहात पुलिस ने गोंदी अंडरपास के पास से प्रवीण हत्याकांड के मुख्य आरोपी ग्राम काठीखेड़ा निवासी अंकित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी दो मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि प्रवीण हत्याकांड के दो आरोपी बिजेंद्र और मोहित को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। अभी हत्याकांड में एक आरोपी फरार है। जिसे भी पुलिस टीम जल्द गिरफ्तार करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।