Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHapur Municipality Chairperson Pushpa Devi Inaugurates Road Construction in Keshav Nagar
केशवनगर में सड़क का शिलान्यास किया
Hapur News - फोटो संख्या-22 नंबरमोहल्ला केशवनगर फूटी लाइन पर सड़क का नगर पालिका अध्यक्षा हापुड़ पुष्पा देवी ने शिलान्यास किया। सभासद मोनू बजरंग ने
Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 18 Jan 2025 12:06 AM
मोहल्ला केशवनगर फूटी लाइन पर सड़क का नगर पालिका अध्यक्षा हापुड़ पुष्पा देवी ने शिलान्यास किया। सभासद मोनू बजरंग ने कहा कि जब वो पहले 2006में सभासद बने थे तब भी उन्होंने ही सड़क का निर्माण कराया था। अब फिर इस कार्यकाल में सीसी रोड बनवा रहे हैं। मोहल्ले में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। महेश शर्मा, विजेंद्र सूबेदार, राकेश सैनी, मुकेश सैनी, भोजराज, किरनपाल, निखिल शर्मा, सुभाष यादव, अनिताबाला, रेनू, कणिका, मोनिका मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।