हापुड़ : गुड़ से लदे ट्रक में लगी आग, थम गया हाईवे
Hapur News - हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। हिन्दुस्तान टीम नेशनल हाईवे पर गुड़ से लदे ट्रक में सोमवार सुबह...
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। हिन्दुस्तान टीम
नेशनल हाईवे पर गुड़ से लदे ट्रक में सोमवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। ट्रक में आग लगने से कुछ देर तक हाईवे पर जाम लगा रहा। पुलिस ने मशक्कत कर जाम खुलवाया। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक बाल-बाल बचे।
सोमवार सुबह धनौरा से यह ट्रक राजस्थान गुड़ लेकर जा रहा था। ट्रक जैसे ही तीर्थनगरी बृजघाट हाईवे स्थित मन्नत होटल के पास पहुंचा तो ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में आग लगने से हाईवे पर हड़कंप मच गया। ट्रक में आग लगने से हाईवे पर चल रहे वाहन थम गए और जाम लग गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही बृजघाट चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।