भौतिक विज्ञान विषय के पेपर में सवालों ने उलझाया
Hapur News - -जनपद के 40 परीक्षा केंद्रों पर 5617 परीक्षार्थियों ने दिया पेपररीक्षार्थियों ने दिया पेपर फोटो संख्या-24 नंबर हापुड़, संवाददाता। जनपद हापुड़ में यूपी

जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं जारी हैं। गुरूवार को दो पालियों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 5617 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। वहीं, इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान विषय के पेपर में सवालों ने परीक्षार्थियों को उलझा दिया।
जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 40 केंद्र बनाये गए हैं। इन केंद्रों पर रोजाना स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। गुरूवार को दो पालियों में 5617 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया। जबकि 147 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र विषय का पेपर दिया। भौतिक विज्ञान विषय के पेपर में परीक्षार्थियों को प्रश्नों ने खूब उलझाया। डीआईओएस डॉ विनीता ने बताया कि परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की जद में कराई जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।