मानदेय के लिए तरस रहे 620 शिक्षामित्र
Hapur News - हापुड़, संवाददाता। सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों को जुलाई माह का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। जबकि अगस्त माह भी खत्म होने वाला है। मानदे
जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों को जुलाई माह का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। जबकि अगस्त माह भी खत्म होने वाला है। मानदेय नहीं मिलने के कारण शिक्षामित्र आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
जनपद हापुड़ में 498 परिषदीय सरकारी स्कूल हैं। इन स्कूलों में लगभग 620 शिक्षामित्र तैनात हैं। शिक्षामित्र मानदेय समय पर नहीं मिलने के कारण परेशान हैं। स्थिति यह है कि अगस्त माह की 25 तारिख बीत चुकी है, फिर भी अभी तक उन्हें जुलाई माह का मानदेय नहीं मिला है। अगस्त माह भी खत्म होने वाला है। शिक्षामित्र एसोसियेशन के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है। जिस कारण शिक्षामित्रों को दिक्कतें हो रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।