Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Hapur District Court Land Acquisition Approved with 122 38 Crore Budget

जिला न्यायालय की भूमि के 73 लाख होंगे वापस

का बैनामा कराने के बाद 73 लाख शासन को वापस करने की प्रक्रिया शुरू - 25 एकड़ भूमि को 122.38 करोड़ से किया गया

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 23 Nov 2024 06:00 PM
share Share

जिले को 13 साल बाद जिला न्यायालय की सौगात मिलने वाली है। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद बिहार योजना की 25 एकड़ भूमि में जिला न्यायालय की भूमि की खरीद के लिए शासन ने 122.38 करोड़ का बजट दिया था। शुक्रवार को जिला न्यायालय की भूमि का बैनामा भी कर दिया है। अब उक्त बजट से 73 लाख का बजट शासन को वापस भेजा जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हापुड़ को वर्ष-2011 में जनपद की सौगात मिली थी। इसके बाद से ही हापुड़ में जिला न्यायालय बनाने की मांग उठ रही थी। लेकिन यह मांग 13 साल बाद पूरी हो सकी है। शासन ने अगस्त माह में जिला न्यायालय की भूमि खरीदने के लिए हरी झंडी दी थी। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद बिहार आवासीय योजना के एफ ब्लॉक में स्थित 25 एकड़ भूमि खरीद के लिए 122.38 करोड़ का बजट जारी किया गया था।

लेकिन इस भूमि का शुक्रवार को चितौली स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा किया गया। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम बैनामा कर रजिस्ट्री को जिला जिला जज को सौंपा गया है। ऐसे में तीन माह से पूरा बजट प्रशासन के खाते में पड़ा था। इसपर अबतक करीब 73 लाख का ब्याज मिला है। अब इस ब्याज को जिला प्रशासन शासन को भेजने की तैयारी कर रहा है। इसकी कागजी कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है। जल्द ही बजट शासन के खाते में हस्तांतरित कर दिया जाएगा।

------------------------------------------

बोले एडीएम:

शासन ने जिला न्यायालय की भूमि की खरीद के लिए हापुड़ को 122.38 करोड़ का बजट जारी किया था। इस बजट से आनंद बिहार की 25 एकड़ भूमि का बैनामा कर लिया गया है। अब इस बजट का बैंक से आने वाला 73 लाख रूपए शासन को वापस भेजा जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

संदीप कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व, हापुड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें