Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Hapur Depot Sees Surge in Passengers Amid Chhath Puja Rush

त्योहारों के बाद छठ पूजा पर बसों में यात्रियों की भीड़ बरकरार

-बस स्टैंड पर इंतजार के बाद बसें मिलीड़ चल रही है। गुरूवार को छठ पूजा को लेकर बसों में यात्रियों की भीड़ दिखाई दी। दिल्ली रोड, मेरठ रोड, बुलंदशहर रोड पर

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 7 Nov 2024 09:35 PM
share Share

हापुड़ डिपो की बसों में अभी भी यात्रियों की भीड़ चल रही है। गुरूवार को छठ पूजा को लेकर बसों में यात्रियों की भीड़ दिखाई दी। दिल्ली रोड, मेरठ रोड, बुलंदशहर रोड पर इंतजार के बाद बसें मिली।

दीपावली एवं भैया दूज को लेकर रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो द्वारा सभी रुटों पर अतिरिक्त बसें चलाकर बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के दावे किए गए थे, लेकिन त्योहार के दिन थोड़ी व्यवस्था बिगड़ गई थी। हालांकि सभी रुटों पर इंतजार के बाद यात्रियों को बसें उपलब्ध हो गई थी। अतिरिक्त बसों के संचालन से हापुड़ डिपो को खूब कमाई हुई है। दीपावली, भैया दूज पर हापुड़ डिपो को दो करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। अब त्योहारों के बाद गुरुवार को बसों में छठ पूजा को लेकर भीड़ बढ़ गई। यहां मुख्य चौराहों पर यात्री बसों का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि दीपावली-भैया दूज पर हापुड़ डिपो का राजस्व बढ़ गया है। डिपो को त्योहार के चार पांच दिनों की अवधि में दो करोड़ रुपये की कमाई हुई है। छठ पूजा पर भी बसों का अतिरिक्त संचालन चालू रहा।

-अब लापरवाह चालक परिचालकों की लिस्ट बनेगी

हापुड़। हापुड़ डिपो में तैनात बहुत से चालक परिचालकों द्वारा त्योहारों के सीजन में लापरवाही बरती गई। छुट्टी रद्द होने के बाद चालक परिचालक अवकाश पर रहे। ऐसे चालक परिचालकों की अब लिस्ट बनाई जा रही है।

-कमाई में प्रदेश में अव्वल आ सकता है हापुड़ डिपो

हापुड़। दिवाली पर कमाई की प्रदेश रैकिंग अभी जारी नहीं हुई है। यहां हापुड़ डिपो को रिकॉर्ड कमाई हुई है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हापुड़ डिपो प्रदेश में अव्वल आ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें