Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHapur Cooperative Sugar Committee Demands for Farmers Welfare

सहकारी गन्ना समिति के सभापति ने कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात

Hapur News - सहकारी गन्ना समिति लिमिटेड हापुड़ के अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने लखनऊ में गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण से मुलाकात की। उन्होंने मोदी शुगर मिल से क्रय केंद्र स्थापित करने समेत दस मांगों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 21 Feb 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
सहकारी गन्ना समिति के सभापति ने कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात

सहकारी गन्ना समिति लिमिटेड हापुड़ के सभापति कुणाल चौधरी ने लखनऊ में गन्ना एवं चीनी उद्योग के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण से मुलाकात की। उन्होंने कई क्रय केंद्रों को मोदी शुगर मिल से स्थापित करने समेत दस सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कुणाल चौधरी ने बताया कि सहकारी गन्ना समिति हापुड़ वर्ष-1983 को पंजीकरण 121 सीसी में पजीकृत है। समिति की अपनी कोई भूमि न होने के कारण नवीन मंडी में किराए की दुकानों में संचलित है। इस समिति में 83 गांवों के 15519 गन्ना उत्पादक किसान पजीकृत है। जिसमें समिति के माध्यम से चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति करते है। गन्ना फसल विकास के लिए समिति कार्यालय के लिए दस हजार वर्ग गज भूमि दिलाने की मांग की है। इसके अलावा गांव श्यामपुर, ददायरा, मलकपुर, असरा मुरादपुर क्रय केंद्र को मोदी शुगर मिल से हटाकर नंगला शुगर मिल मेरठ कर दिया गया है, जिसे किसान हित में दोबारा संशोधित किया जाए।

उन्होंने गन्ना विभाग की सड़के जो पीडब्लूडी को हस्तांतरित हो गई है, उन्हें पुन: गन्ना विभाग को दिलाने, गन्ना सुरक्षण से पहले गन्ना सुरक्षण की बैठक मंडल स्तर पर किए जाने, समितियों में स्थायी स्टाफ कम होने की वजह से सीजनल स्टाफ को पूरे वर्ष कार्य पर रखने, गन्ना समिति के चेयरमैन को लखनऊ में रूकने के लिए गेस्ट हाउस की व्यवस्था आदि की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें