हापुड़ बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल आज एसपी से मिलेगा
हापुड़ बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और झूठे मुकदमे दर्ज करने के मामले में वे एसपी से मिलेंगे। प्रतिवर्ष 29 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। शुक्रवार को...
हापुड़ बार एसोसिएशन की आम सभा की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि अधिवक्ताओं पर हापुड़ पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने व झूठे मुकदमें दर्ज करने के मामले में शुक्रवार का बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिलेगा। इसके साथ ही प्रतिवर्ष 29 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। बृहस्पतिवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से भी विरत रहे। हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह की अध्यक्षता में बार एसोसिएसन की आम सभा की बैठक हुई। जिसका संचालन सचिव विकास कुमार त्यागी ने किया। जिसमें 29 अगस्त 2023 को हापुड पुलिस द्वारा शान्तिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं के साथ बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करने और अधिवक्ताओं के विरूद्ध झूठे फर्जी मुकदमें दर्ज किए जाने को लेकर चर्चा हुई। सचिव विकास त्यागी ने बताया कि शासन ने आश्वासन दिया था कि अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज हुए झूठे मुकदमों को समाप्त किया जाएगा। लेकिन अभी तक एेसा नहीं हुआ है। इस पर निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिलेगा और अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमें वापस लिए जाने की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया है प्रतिवर्ष अधिवक्ता 29 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाएगी।
शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता
हापुड़ बार एसोसिएशन के सचिव विकास कुमार त्यागी ने बताया कि आम सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि हाईकोर्ट द्वारा अधिवक्ताओं को शोक सभा आयोजित ना करने का आदेश को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति और सेंट्रल बार एसोसिएशन कानपुर के आह्वान पर शुक्रवार (आज) अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। सभी अधिवक्ताओं ने इन प्रस्तावों का समर्थन किया है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।