Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHapur Assault Two Men Attack Youth Over Parking Dispute Video Evidence Available

कार हटाने को लेकर युवक पर किया हमला

Hapur News - - बीच बचाव पर युवक की पत्नी को दी धमकी मुंह पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ पीड़ित पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हापुड़ सं

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 22 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
कार हटाने को लेकर युवक पर किया हमला

कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला चमरी में रास्ते से गाड़ी हटाने पर कार सवार दो आरोपियों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच बचाव करने पर पीड़ित की पत्नी से अभद्रता कर दी। मारपीट का पीड़ित की पत्नी ने वीडियो बना लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र की प्रीत विहार कालोनी निवासी अंश शर्मा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 18 अप्रैल की रात को वह अपने पत्नी के साथ दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला अर्जुन नगर में गया था। जब वह वापस लौट रहे तो सड़क पर रास्ते में एक गाड़ी खड़ी थी। पीड़ित ने गाड़ी चालक से गाड़ी पीछे करने के लिए कहा को उसमें सवार दो लोगों ने उसेक साथ गाली गलौज की। पत्नी ने गाली गलौज करने का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें उसके सिर पर काफी चोट आई है। आसपास के लोगों के मौके पर आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जानकारी करने पर पता चला कि एक आरोपी मोहल्ला चमरी निवासी दिपांशु वशिष्ठ है। घटना की वीडियो उसकी पत्नी ने बना ली थी।थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें