Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Hacker Steals 2 31 Lakh from HDFC Bank Account in Cyber Crime Incident

साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए 2.31 लाख रुपये

एसपी के आदेश पर साइबर थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए 2.31 लाख रुपये

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 19 Sep 2024 05:33 PM
share Share

साइबर अपराध के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गढ़मुक्तेश्वर निवासी एक व्यक्ति की पत्नी के बैंक खाते से हैकर्स ने 13 बार में 2.31 लाख रुपयेनिकाल लिए। एसपी के आदेश पर साइबर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मंडी जवाहरगंज निवासी अर्पित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि उसकी पत्नी प्राची गर्ग का सेविंग एकाउंट एचडीएफसी बैंक की जंगीराबाद शाखा में है । एकाउंट से किसी अज्ञात हैकर्स ने 13 सितंबर से 15 सितंबर तक 13 बार में 231000 रुपये निकाल लिए। इसी जानकारी मिलने पर उनके होश उड़ गए। बैंक में जाकर पता किया तो मामले की जानकारी हुई की खाते से किसी अज्ञात हैकर ने पैसे निकाले हैं। बता दें कि साइबर अपराधी आए दिन नए नए तरीकों से लोगों के खातों से पैसे उड़ा रहे हैं। एसपी के आदेश पर थाना साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना साइबर पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। प्रयास है कि जल्द ही मामले की पर्दाफाश कर धनराशि वापस कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें