Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Growing Encroachment in City Causes Traffic Jam and Public Distress

अतिक्रमण से बाजार में लग रहा जाम

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से वाहन चालकों को होती है परेशानी वाहन चालकों को होती है परेशानी नगरवासी काफी बार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 23 Nov 2024 11:53 PM
share Share

नगर में बढ़ता अतिक्रमण लोगों को परेशान कर रहा है। अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नगर के मुख्य बाजार में जाम रहता है। शिकायत करने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांधी बाजार नगर का मुख्य बाजार है। गांधी रोड पर एक स्कूल, अस्पताल और बाजार है। अधिकांश लोग नगर में प्रवेश करने के लिए गांधी रोड का सहारा लेते है। दुकानों के बाहर का अतिक्रमण और ठेले खोमचों वालों का अतिक्रमण होने से जाम लग जाता है। जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शनिवार को गांधी बाजार में जाम लग गया। जिसके कारण दुपहिया वाहन चालकों के साथ-साथ बाजार में खरीददारी करने आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे लोगों का कहना था कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ न तो नगर पालिका ने कोई कार्रवाई की है और न ही पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके चलते अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे बाजार में जाम न लगे।

जाम लगने की परिस्थिति में पुलिस कर्मी तैनात रहते है। समय समय पर पुलिस अभियान चलाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करती है। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

अनीता चौहान, सीओ पिलखुवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें