आज होगा महाभारत कालीन पौराणिक मेले का भूमि पूजन
गढ़मुक्तेश्वर में महाभारतकालीन खादर मेले का भूमि पूजन शुक्रवार को डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह द्वारा किया जाएगा। मेला स्थल पर 35 लाख श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था की तैयारी की...
गढ़मुक्तेश्वर। महाभारतकालीन पौराणिक खादर मेले का शुक्रवार को डीएम भूमि पूजन करेंगी। इसे लेकर जिला पंचायत विभाग तैयारी पूरी करने में जुटा हुआ है। वहीं डीएम और एसपी श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था, मेला स्थल आदि की व्यवस्था देखेंगे। मिनी कुंभ के रूप में विख्यात गढ़ खादर के कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में आज मंत्रोच्चारण के बीच डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह भूमि पूजन करेंगे। अफसर व्यवस्थाओं की समीक्षा भी करेंगे। मेले में आने वाले 35 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा के साथ ही सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम के मद्देनजर जिला पंचायत विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है, ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई भी कमी न रहने पाए।
एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि खादर मेला स्थल पर शुक्रवार सुबह 10 बजे डीएम भूमि पूजन करेंगी। उन्होंने बताया कि फसलों के कटान में तेजी आने से मेले से जुड़ीं सभी तैयारियों को समय से पहले पूरा करा लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।