एक बेटी शिक्षा ग्रहण कर दो परिवारों का करती है निर्माण-वरुण अग्रवाल
Hapur News - हरित जीवन न्यास के अध्यक्ष वरुण अग्रवाल और संस्थापक डॉ. मुकेश सैनी ने एनएसएस की 11वीं और 12वीं कक्षा की 40 छात्राओं को लेखन-सामग्री और फाइल भेंट की। उन्होंने छात्राओं को आगामी परीक्षाओं के लिए...
हरित जीवन न्यास के अध्यक्ष वरुण अग्रवाल और संस्थापक डॉ. मुकेश सैनी ने एकेपी इंटर कॉलेज के एनएसएस की 11वीं और 12वीं कक्षा की 40 छात्राओं को लेखन-सामग्री, फाइल भेंट की हैं। साथ ही आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देकर मनोबल बढ़ाया।
वरुण अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य इन छात्राओं को प्रेरित करना और उनके प्रयासों की सराहना करना है। ये बेटियां हमारे समाज का भविष्य हैं, और उनका हौसला बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। एक बेटी पढ़कर दो परिवारों का निर्माण करती है। बेटी अपने परिवार को वह अपने ससुराल दोनों ही परिवारों का निर्माण करती है। डॉ. मुकेश सैनी ने कहा कि हरित जीवन न्यास शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रतिबद्ध है। नोडल अधिकारी राजेश कुमारी, अध्यापिका जूली चौधरी, अध्यापिका रितु पवार, अंजू रानी का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।