इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में हुई फुटबॉल स्पर्धा, ग्रीन हाउस टीम जीती
Hapur News - इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस टीम ने येलो हाउस को हराकर खिताब जीता। मैच में ग्रीन हाउस ने 25-19 और 25-22 के अंतर से जीत हासिल की। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ. सिस्टर मर्सी और...
इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता की फुटबॉल स्पर्धा में ग्रीन हाउस टीम ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को पराजित किया। गढ़ में ठंडी सडक़ किनारे स्थित क्रिस्तु ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल में खेली जा रही इंटर स्कूल प्रतियोगिता में गुरुवार को फुटबॉल की स्पर्धा हुई। जिसमें अंडर 17 बालक वर्ग की स्पर्धा का शुभारंभ प्रिंसिपल डॉ.सिस्टर मर्सी और वाइस प्रिंसिपल स्कूल सिस्टर अमृता ने फीता काटकर किया। चारों हाउस से जुड़ीं बालक वर्ग की टीमों के बीच मैच खेले गए। फाइनल मुकाबला येलो हाउस और ग्रीन हाउस टीमों के बीच खेला गया, जिसमें ग्रीन हाउस की टीम ने येलो हाउस टीम को कांटे के मुकाबले में 25-19 और 25-22 के अंतर से शिकस्त देकर खिताब जीत लिया। इस दौरान मुशीर अहमद, रोहित कुमार, सीमा शर्मा, केशव शर्मा, सचिन कुमार, रेफरी धर्मेंद्र यादव और स्कोरर प्रीति चौधरी ने विजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर हौंसला बढ़ाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।