गंगानगरी में आज निकलेगी राधा रानी की भव्य शोभायात्रा
Hapur News - -मन मोहक झांकियां भी रहेंगी आकर्षण का केंद्रआकर्षण का केंद्र -आयोजन समिति ने तैयारी को अंतिम रूप दिया फोटो नंबर 210 ब्रजघाट, संवाददाता। ब्रजघाट गंगानग
ब्रजघाट गंगानगरी में आज निकलने वाली राधा रानी की भव्य शोभायात्रा से जुड़ीं तैयारियों को आयोजन समिति ने अंतिम रूप दिया। राधा अष्टमी के उपलक्ष्य में मंगलवार को ब्रजघाट गंगानगरी में आयोजन समिति की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक चर्चा करते हुए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। महंत शक्ति दास महाराज, गंगा सभा आरती के संचालक कपिल शर्मा और श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि राधा अष्टमी के उपलक्ष्य में आज ब्रजघाट गंगानगरी में राधा रानी की पालकी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो गंगानगरी के मुख्य मार्गों से होकर निकलेगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में देवी देवताओं के साथ ही धर्म पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। आयोजन समिति की बैठक में रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, रामभरोसे शर्मा, पूर्व सभासद महेश बंसल, गौरव मिश्रा, गंगा सभा आरती समिति के मुख्य पुजारी अनिल कौशिक, सत्यम, बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव हेमंत गौड़, सुभाष यादव, अरुण शर्मा, विशाल अग्रवाल, अशोक यादव, दीपक शर्मा, अरविंद यादव, जितेंद्र वर्मा, विक्की वर्मा, मोनू शर्मा, अमन वर्मा, दीपक रावल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।