Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsGrand Celebration of Shri Krishna Janmotsav at Shrimad Bhagwat Katha

श्रीकृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव पर जमकर झूमे श्रद्धालु, मनाई जन्माष्टमी

Hapur News - के चौथे दिन नंदोत्सव में जमकर झूमे श्रद्धालु फोटो संख्या-25 हापुड़, संवाददाता। नगर के जवाहर गंज में चल रही श्री

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 5 Jan 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on

नगर के जवाहर गंज में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को श्रीकृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य कर खुशी व उत्सव मनाया ‌। श्रीधाम वृन्दावन के प्रमुख व कथा वाचक श्रद्धेय डॉ शैल बिहारी दास जी महाराज द्वारा कथा के चौथे दिन वामन अवतार, श्रीकृष्ण जन्म की कथा एवं नंदोत्सव का वर्णन किया गया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अहंकार नहीं करना चाहिए, अहंकार बुद्धि और ज्ञान का हरण कर लेता है। अहंकार ही मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है।

श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए महाराज ने बताया कि कंस की कारागार में वासुदेव- देवकी के भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उनका लालन-पालन नंदबाबा के घर में हुआ था। इसलिए नंदगांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया और अपने माता-पिता को कारागार से छुड़वाया।

कार्यक्रम के यजमान अमित अग्रवाल व डॉ.सुमन अग्रवाल सपरिवार रहे। श्रीचंडी मंदिर धाम सेवा समिति के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक छारिया व मंत्री मोहित जैन व उनकी टीम ने महाराज जी का स्वागत कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा भाजपा नेता मनोज बाल्मीकि ने भी आर्शीवाद प्राप्त किया। कृष्ण जन्म की खुशी में रविवार को कथा स्थल को विशेष रूप से सजाकर माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया तथा भक्तों ने नाच कूदकर नंदोत्सव मनाया।

श्रीकृष्ण जन्म उत्सव पर नन्द के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की भजन प्रस्तुत किया तो श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर जमकर झूमे। एक-दूसरे को श्रीकृष्ण जन्म की बधाईयां दी गई, एक-दूसरे को खिलौने और मिठाईयां बाटी गई। कथा महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भजन प्रदुम कर भगवान श्री कृष्ण के जन्म की खुशियां मनाई। मंच का संचालन डॉ.राकेश अग्रवाल ने किया।

इस मौके पर यशी बंसल, चन्द्र प्रकाश ठठेरे, आचार्य अतुल पांडेय ,आचार्य अनुज मिश्रा, आकाश पांडेय, अलका कौशिक, भावना अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, रीना अग्रवाल, सरिता गुप्ता, करन सेठी, संजीव, बिट्टू, यर्थाथ, वैभव, नेहुल, प्रतिष्ठा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें