Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Government Works to Improve GDP Amid Textile Center Challenges in Pilkhuwa

टैक्सटाइल सेंटर का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण

प्रभारी मंत्री ने सुना उद्यमियों का दर्द, भूखंडों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड कराने की मांग कीभूखंडों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड कराने की मांग की जल नि

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 27 Sep 2024 11:05 PM
share Share

देश-प्रदेश की जीडीपी में बेहतर सुधार को लेकर प्रदेश सरकार व्यापक स्तर पर काम कर रही है। बड़ा-बड़ा निवेश लेकर आ रही है। लेकिन टैक्स्टाइल सेंटर के उद्यमियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह बात पिलखुवा टैक्सटाईल सेन्टर व्यापारी एसोसिएशन के संरक्षक पंडित विकास शर्मा ने प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल से उद्यमियों की तरफ से कही।

शुक्रवार को प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने पिलखुवा टैक्सटाईल सेन्टर में गारमेन्ट और हैन्डलूम प्रिंटिंग फैक्ट्री का भम्रण किया। इस दौरान पिलखुवा टैक्सटाईल सेन्टर व्यापारी एसोसिएशन के संरक्षक पंडित विकास शर्मा ने ज्ञापन देकर कहा कि आवंटी भूखंड धारकों के भूखंड भवनों को अपनी योजना घोषणा के अनुसार फ्री होल्ड आवंटन किया था। लेकिन कुछ भूखंड धारकों से उनकी अनभिज्ञता के चलते उनसे स्टाम्प शुल्क वसूलने के बाद भी भूखंडों को लीज डीड करा होल्ड करा दिया है। जिससे उद्यमियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भूखंडो को फ्री होल्ड कराने की काफी बार मांग की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि काफी जगह लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत प्राधिकरण के अधिकारियों से की थी। लेकिन समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है। जलआपूर्ति के लिए पानी की टंकी का निर्माण वर्षो पूर्व हुआ था। लेकिन सफलतापूर्वक संचालन नहीं किया गया है।

प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि सूबे की सरकार उद्योग में दिन रात काम कर रही है। पीछली सरकारों में प्रदेश में व्यापारियों में बदमाशों का खौफ होता था। लेकिन भाजपा की सरकार में बदमाशों को खौफ है। उन्होंने डीएम और प्राधिकरण वीसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर, डीएम प्ररेणा शर्मा, सीडीओ हिमांशु गौतम, वीसी नितीन गौड, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, नगर पालिका चेयरमैन विभू बंसल, विजय खंडेलवाल, विनोद शर्मा, विवेक शर्मा, संजय सिंह, विजय कुमार, विरेंद्र गर्ग आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें