हाईवे पर चलते गुड लदे ट्रक में आग लगी, बुझाई
Hapur News - ट्रक के टायर में आग लगने पर गुड लदे ट्रक में आग लगी, हाईवे वाहनों की लाईन लगी, हाईवे वाहनों की लाईन लगी दमकल विभाग की टीम ने ट्रक में लगी आग पर काबू...
हाईवे 9 टोल प्लाजा के पास गुड़ लेकर जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में आग की लपटे देख लोगों में हड़कंप मच गया। ट्रक में आग लगने पर वाहनों की लम्बी लाईन लग गई। काफी लोग एकत्र हो गये लोगों की सूचना पर पुलिस व दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू कर बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया गया।
जानकारी के अनुसार जनपद अमरोहा के धनौरा से ट्रक में गुड़ लादकर राजस्थान जा रहा हाईवे 9 टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो ट्रक में अचानक आग लग गई आग की लपटे देख हड़कंप मच गया। चालकों ने अपने वाहन सड़क पर खड़े कर बचाव करने का प्रयास किया। लोगों की सूचना पर ब्रजघाट पुलिस चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह और दमकल की टीम पहुंची टीम ने आग पर काबू कर बुझाया तो वाहन चालकों ने राहत महसूस कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।