हापुड़ : 104 ग्राम सोना हड़पा, मांगने पर दी धमकी
Hapur News - हापुड़ में किठौर के गांव शहाजहांपुर के एक सर्राफ ने एक अन्य सर्राफ से 104 ग्राम सोना धोखाधड़ी से हड़प लिया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आरोपी ने पीड़ित को...
हापुड़। किठौर के गांव शहाजहांपुर निवासी एक सर्राफ से नगर के एक सर्राफ ने धोखाधड़ी करते हुए उसका 104 ग्राम सोना हड़प लिया। तीन साल से पीड़ित आरोपी सर्राफ से सोना वापस देने की गुहार लगा रहा है लेकिन वह उसे धमकी दे रहा है। पीड़ित ने अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव शाहजहांपुर निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह गांव में ही सर्राफ का काम करता है। मोहल्ला चामड़वाला निवासी एक व्यक्ति भी सर्राफा का काम करता है। दोनों का काफी समय से सोने के बदले मेटल के लेनदेन का काम चल रहा था। पीड़ित ने उक्त व्यक्ति को 15 अक्तूबर 2022 को अपने घर के जेवर गलाकर 259 ग्राम सोने के जेवर बनाकर दिए थे। इसमें से उसने 155 ग्राम सोने के जेवर तो वापस कर दिए, लेकिन उसके पास 104 ग्राम सोना शेष रहा गया। इस बात को करीब तीन साल बीत चुके हैं लेकिन वह सोना वापस नहीं कर रहा है। उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप चौहान ने बताया कि आरोपी सर्राफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।