Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsGenerator Stolen from Poultry Farm in Bahadurgarh - Theft Report Filed

पोल्ट्री फार्म से चोर जेनरेटर ले उड़े, मालिक के उड़ गए होश

Hapur News - चोरी के दौरान पड़ने वाले कोहरे में करेंगे। इस डिवाइस की मदद से रेलवे ट्रैक पर हादसे नहीं हो सकेंगे। दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है। कोहरे की दस्तक

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 22 Dec 2024 11:28 PM
share Share
Follow Us on

पोल्ट्री फार्म में बिजली सप्लाई देने वाले जेनरेटर को देर रात में चोर लेकर रफूचक्कर हो गए, जिसका पता लगने पर थाने में तहरीर दी गई है। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलोनी में सूर्यभान चौधरी ने पोल्ट्री फार्म बनाया हुआ है, जिसमें बिजली सप्लाई के लिए जेनरेटर की व्यवस्था की हुई थी। फार्म मालिक रात होने पर घर को लौट आया और सुबह को जब फार्म पर पहुंचा तो वहां रखा जेनरेटर गायब देख उसके होश उड़ गए। काफी खोजबीन के साथ ही इधर उधर पूछताछ करने के बाद भी कोई सुराग लगना संभव नहीं हो पाया। जिसके बाद पीडि़त फार्म मालिक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर चोरी हुआ जेनरेटर बरामद कराने की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कराते हुए चोरों की सुरागरसी कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें