Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsGanga Snan Mela Traffic Management and Safety Measures in Place Ahead of November Event

हाईवे 9 पर रुट डायवर्जन को एनसीआर में प्रचार

Hapur News - गंगा स्नान मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कमिश्नर द्वारा किया जाएगा। पुलिस हाईवे 9 पर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए रूट डायवर्जन की योजना बना रही है। 7 नवंबर से मेला शुरू होगा और 14 नवंबर को दीपदान पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 3 Nov 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on

गंगा स्नान मेला की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए आज (सोमवार) को कमिश्नर आ रही है। जिला पंचायत व्यवस्थाएं पूरा करने में जुटी है तो पुलिस भी हाईवे 9 समेत अन्य रास्तों को जाम से बचाने के लिए प्लान तैयार कर रही है। रुट डायवर्जन से पहले आसपास के जिलों में प्रचार कर पुलिस अधिकारियों को भी पत्राचार किया जा रहा है। 7 नवंबर से मेला शुभारम्भ हो जाएगा। जिसका 14 नवंबर की शाम को दीपदान पर उमड़ने वाली भीड से जाम लग जाएगा। जाम से निपटने के लिए हापुड़-अमरोहा पुलिस-प्रशासन ने प्लान तैयार कर लिया है। वाहनों का दवाब बढ़ने तक हाईवे पर डायवर्जन नहीं किया जाएगा। अगर जाम की स्थिति बनती है तो रुट डायवर्जन किया जाएगा। सीओ ट्रेफिक स्तुति सिंह ने बताया कि आसपास के जिलों गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद में भारी वाहनों को रोकने के लिए ट्रांसपोर्टरों से प्रचार किया जा रहा है कि गंगा स्नान मेले के दौरान हाईवे 9 को न निकले। इसके अलावा संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों को डायवर्जन के लिए पत्राचार किया जा रहा है।

मेला मार्ग पर दिए जाएंगे नंबर--

सीओ ट्रेफिक स्तुति सिंह ने बताया कि यातायात सुगम के लिए मेला क्षेत्र में बनने वाले सभी मार्गों को नंबर दिए जाएंगे। ताकि किसी को अपना डेरा पड़ाव खोजने में दिक्कत न हो।

पार्किंग बढ़ाई जाएगी---

इसके अलावा मेले से बार खेत में बड़ी पार्किंग बनाई जाएगी। हाईवे किनारे पालिका की पार्किंग के अलावा पलवाडा रोड पर भी पार्किंग की जाएगी। जिससे वाहन दोनों तरफ सड़क पर खडे न हो सके। हाईवे 9 पर अस्थाई बस अड्डा बनाया जाएगा।

टोल फ्री नंबर होगा--

प्राइवेट कंपनी के टावर ज्यादा लगवाए जा रहे हैं ताकि भीड बढने पर नेटवर्क दिक्कत न हो। 112 के साथ ही मेला क्षेत्र का स्थानीय टोल फ्री नंबर भी रखा जाएगा।

कंट्रोल रुम में बढेंगी व्यवस्था--

कंट्रोल रुम में नेटवर्किंग की अच्छी व्यवस्था कराई जा रही है। जहां पर लोकल टोल फ्री नंबर पर काम करा जाएगा।

मोबाइल पर रहेगा यातायात---

प्रयास किया जा रहा है कि मेले में जो सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं उनको अधिकारियों के मोबाइल से अटैच किया जाए। ताकि अधिकारी की लोकेशन जहां भी रहेगी वहां से वह मेले को देखता रहेगा।

-------------------------

ये रहेगा डायवर्जन का प्लान---पहले की तरह

. दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायात दिल्ली से वाया डासना ईस्टर्न पैरीफेरल से बुलंदशहर नरौरा डिबाई से होते हुए जाएंगे।

. मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज बिजनौर सिटी होते हुए जाएंगे।

. मुरादाबाद से गाजियाबाद दिल्ली जाने वाला यातायात मुरादाबाद, छजलैट कांठ-धामपुर-नगीना होते हुए गाजियाबाद को जाएंगे।

. गजरौला से दिल्ली गाजियाबाद जाने वाला यातायात गजरौला चौपला से मंडी धनौरा, हल्दौर होते हुए गाजियाबाद को जाएंगे।

. मेरठ से बुलंदशहर संभल रामपुर को जाने वाला यातायात किठौर, मुदाफरा ततारपुर अंडर पास से होते हुए बबराला बहजोई होते हुए जाएंगे।

-------------------------------

जनपदीय अंदर का रूट डायवर्ट

. दिल्ली पंजाब राजस्थान से मुरादाबाद बरेली को जाने वाला यातायात लाल कुआं से दादरी नरौरा चंदौसी के रास्ते मुरादाबाद को जाएंगे।

. गाजियाबाद से मुरादाबाद जाने वाला यातायात सोना पेट्रोल पंप से होते हुए बुलंदशहर, बबराला, चंदौसी के रास्ते मुरादाबाद को जाएंगे।

. हापुड़ से जाने वाले सोना पेट्रोल पंप होते हुए नरौरा, बहजोई,चंदौसी के रास्ते मुरादाबाद को जाएंगे।

.अलीगढ़ जाने वाला यातायात को सोना पेट्रोल पंप से होते हुए बुलंदशहर से होते हुए जाएंगे। वहीं अलीगढ़ से देहरादून को जाने वाला यातायात ततारपुर चौराहे से होते हुए मेरठ के रास्ते जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें