Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsGanga boom in pilgrimage city people of Khadar region panic

तीर्थ नगरी में गंगा उफान पर, खादर क्षेत्र के लोगों में दहशत

Hapur News - तीर्थ नगरी में गंगा उफान पर, खादर क्षेत्र के लोगों में दहशत

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 22 May 2021 02:20 PM
share Share
Follow Us on

पहाड़ों में दो दिन से लगातार हो रही वर्षा के चलते तीर्थ नगरी बृजघाट में गंगा के जल स्तर में लगातार बढ़ने से गंगा उफान पर है। गंगा के लगातार जल स्तर बढ़ने से खादर क्षेत्र के लोगों में भी दहशत पैदा हो गयी है।

आपको बता दें कि पहाड़ों पर दो दिन से लगातार हो रही वर्षा के चलते हरिद्वार से 76 हजार 771 क्यूसेक व बिजनोर बैराज से 17 हजार 729 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। पानी छोड़ने के चलते बृजघाट गंगा का जल स्तर 125 सेंटीमीटर बढ़ने के कारण गंगा का जल स्तर शनिवार को 197.65 सेंटीमीटर को गया। गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण खादर के गांव भगवन्तपुर, लठिरा,नया गांव,इनायतपुर, अब्दुल्लापुर सहित कई गांवों के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। जल स्तर अचानक बढ़ने से बृजघाट पर केंद्रीय जल आयोग की दो मोटर बोट व तीन अन्य मोटर बोट गंगा में बह गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें