Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsGanga Aarti Celebration Thousands Gather for Diwali Festival at Brijghat

ग्यारह हजार दीपों से मोक्ष दायिनी गंगा मैया का किनारा हो उठा जगमग

Hapur News - -गंगा सभा आरती समिति ने जलाए 11000 हजार दीप11000 हजार दीप -अद्भुत एवं मनमोहक दृश्य को देखने उमड़ पड़ी भारी भीड़ -हर हर गंगे और श्रीराम के जयकारों से वा

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 1 Nov 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on

मोक्ष दायिनी गंगा मैया के किनारे जगमगाते दीपों की अद्भुत छटा से मनमोहक दृश्य उत्पन्न होने पर महिला बच्चों समेत हजारों की भीड़ जुटने से हर हर गंगे और भगवान श्रीराम के जयकारे गूंज उठे। ब्रजघाट तीर्थनगरी में प्रतिदिन बनारस और हरिद्वार की तर्ज पर होने वाली गंगा मैया की संध्या कालीन आरती के दौरान दीवाली के उपलक्ष्य में गुरुवार की शाम को महाआरती आरती का आयोजन हुआ। इससे पहले गंगा सभा समिति ने आरती स्थल के आसपास समेत गंगा किनारे ग्यारह हजार दीपक जलाए। जिनकी अद्भुत छटा और गंगा जल में दिलकश प्रतिबिंब पडऩे से बेहद मनोहारी दृश्य उत्पन्न हो गया। जिसकी एक झलक देखने को महिला बच्चों समेत हजारों की भीड़ उमडऩे के साथ ही हाईवे से होकर आ रहे राहगीर भी अपने वाहन रोककर महाआरती में शामिल होने को मजबूर हो गए। दीप प्रज्ज्वलन के बाद गंगा मैया की महाआरती प्रारंभ होने के दौरान हर तरफ हर हर गंगे और भगवान श्रीराम के जयकारे गूंज उठे। गंगा सभा आरती समिति के संचालक कपिल शर्मा और महामंत्री विष्णु दत्त नागर ने श्रद्धालुओं को जागरूक करते हुए कहा कि मोक्ष दायिनी गंगा सनातनी संस्कृति में मां के समान पूजी जाती है। इसलिए जलधारा को पूरी तरह स्वच्छ रखना और किसी भी प्रकार के प्रदूषण से बचाना हर किसी का धार्मिक एवं नैतिक कर्तव्य भी है। महाआरती में शामिल श्रद्धालुओं ने गंगा मैया की जलधारा को साफ सुथरा रखने के साथ ही किसी भी प्रकार का कोई प्रदूषण न करने का संकल्प भी लिया। श्री गंगा सेवा समिति अध्यक्ष विनय मिश्रा, जगदीश सिंह, मुख्य पुजारी अनिल कौशिक, नंदकिशोर शर्मा, आचार्य मनोज तिवारी, प्रकाश पांडेय, अमित मिश्रा ने गंगा मैया का गुणगान कर कार्तिक पूर्णिमा पर डुबकी लगाने के धार्मिक महत्व के विषय में जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें