सुधीर हत्याकांड: साक्ष्य व जिरह के लिए कचहरी पहुंचा गवाह
कचहरी में सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध, पुलिस की संदिग्ध पर रही पैनी निगाह संदिग्ध पर रही पैनी निगाह कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम रही सर्तक दो पक्षों
धौलाना थाना क्षेत्र के वर्ष 2019 में हुए ग्राम उदयरामपुर नंगला में फरीदाबाद के गांव अनंदपुर निवासी सुधीर भड़ाना की एक विवाह समारोह में ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड से सनसनी फैल गई थी। इस हत्याकांड के बाद 16 अगस्त 2022 को हापुड़ कचहरी के बाद लखन हत्याकांड हुआ था। दोनों हत्याकांडों को लेकर दोनों पक्षों में गैंगवार शुरू हो गई थी। सुधीर हत्याकांड का गवाह आज मंगलवार को साक्ष्य व जिरह देने के लिए यहां कचहरी पहुंचा। इसको लेकर पुलिस और एसओजी की टीम ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। संदिग्धों पर पुलिस की पैनी निगाह रही। पुलिस के अनुसार धौलाना थाना क्षेत्र के वर्ष 2019 में हरियाणा के गांव अनंगपुर निवासी देवेंद्र सिंह के बेटे सचिन और सागर की बारात हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के ग्राम उदयरामपुर नंगला गई थी। शाम को विदाई के दौरान मोटरसाइिकल सवार हमलावर वहां पहुंचे थे और सचिव और सागर की ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद 16 अगस्त 2022 को हापुड़ कचहरी गेट पर लखन हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्याकांड के बाद दावा किया था कि सुधीर हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता लखन ही था।
कचहरी में मंगलवार को सुधीर हत्याकांड का गवाह संजय उर्फ पप्पन साक्ष्य व जिरह के लिए पहुंचा था। दोनों पक्षों में गैंगवार होने के कारण पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने मंगलवार सुबह को कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था को परखा और वहां तैनात पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही एसओजी की टीम भी कचहरी में संदिग्ध लोगों और वाहनों पर निगाह रखी हुई थी। संजय उर्फ पप्पन के वापस लौटने पर पुलिस टीमों ने राहत की सास ली। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि संजय उर्फ पप्पन कचहरी में साक्ष्य और जिरह के लिए आया था। जिस कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।