Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsGang Steals Electric Wires in Babugarh Damaging Poles

लाखों रुपये का तार और सामान चोरी

Hapur News - पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा मामले की जांच में जुटी पुलिस हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के जंगल से विद्युत तार चोरी करने गिर

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 7 Nov 2024 10:00 PM
share Share
Follow Us on

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के जंगल से विद्युत तार चोरी करने गिरोह के सदस्य लाखों रुपये के तार व अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसके साथ ही आठ पोलों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम दोयमी निवासी विकास त्यागी ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसकी कंपनी आरडीएसएस योजना के तहत सब-स्टेशन गोहरा से पोषित फीडर आरिफपुर पर फीडर विभक्तीकरण का कार्य कर रहा है। पांच अक्टूबर की रात को अज्ञात व्यक्तियो द्वारा 44 खंभों का तार (डांग कन्डक्टर) उतार लिा गया है तथा आठ पी.सी.सी पोल क्षतिग्रस्त कर दिए हैं। इन्सुलेटर, क्लैम्प चोरी कर लिया गया है। काफी तलाश करने के बाद भी सामान का कुछ पता नहीं चल सका है। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें