Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsGang Attack in Partapur Two Seriously Injured Police File Case Against Three

घर में घुसकर धारदार हथियार से किया हमला

Hapur News - गांव के तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस मामले की जांच में जुटीखिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस मामले की जांच में जुटी कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र क

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 1 Nov 2024 11:58 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के गांव परतापुर में गांव के दबंगों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दो लोगों को गंभीर रुप से घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस में दर्ज मुकदमें में गांव परतापुर निवासी अनिल ने बताया कि भाई अनिल और योगेंद्र घर में बैठे थे। गांव के रहने वाले सचिन, रितिक और गोलू ने घर के अंदर घुसकर गाली गलौज करने लगे थे। भाईयों के विरोध करने पर तीनों ने जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे अनिल के चेहरे पर काफी चोट आई है। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे घर के लोगों को देखकर तीनों जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

परिवार के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर तहरीर पर तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि सचिन, रितिक और गोलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें