एक दर्जन से अधिक दबंगों ने युवक को मारपीट कर किया अधमरा
Hapur News - 17 मार्च को खेड़ा सिखेड़ा रोड पर एक दर्जन से अधिक दबंगों ने एक युवक पर गाड़ी रोककर हमला किया। दबंगों ने युवक को अधमरी हालत में छोड़ दिया और फरार हो गए। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, और उसके...

कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा सिखेड़ा रोड के पास 17 मार्च को एक दर्जन से अधिक दबंगों ने गाड़ी पर ईंट मारकर युवक को रोक कर मारपीट कर दी। दबंग युवक को अधमरी हालत में छोड़ कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित पिता ने एक नामजद समेत 15 दबंगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं। जिला गौतमबुद्धनगर थाना दादरी के ब्रह्मपुरी निवासी सिराजुद्दीन ने बताया कि 17 मार्च की शाम को पुत्र जैद काम से मामा के घर जा रहा था। गांव खेड़ा सिखेड़ा रोड के पास पहुंचा तो सलमान अपने एक दर्जन से अधिक दबंग साथियों के साथ खड़ा था। एक दबंग ने पुत्र की गाड़ी रोकने का इशारा किया तो, पुत्र ने गाड़ी नहीं रोकी थी। एक दबंग ने गाड़ी पर ईंट मारकर शीशा तोड़ दिया था। जिसके बाद सलमान ने पुत्र को गाड़ी से निकाल कर मारपीट करना शुरू कर दिया था। इसके बाद जान से मारने की नीयत से डंडे से गला दबा दिया था। स्थानीय लोगों को आता देखकर अधमरी हालत में छोड़ कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। इसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसका उपचार चल रहा हैं।
कोट----------
मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं। आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अनीता चौहान, सीओ पिलखुवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।